इंदौर शहर ने पेश की मिसाल, साबित किया क्यों है देश में स्वच्छता में नंबर वन
HOLI 2023: मध्य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी पर गेर निकाली गई। जिससे पूरा इंदौर रंग में रंगा नजर आया। जमीन से लेकर आसमान तक केवल और केवल गुलाल और रंग दिख रहा था। बताया जा रहा है कि इंदौर की गेर में करीब 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।
खास बात यह है कि राजबाड़ा तक तीन किलोमीटर लंबी गेर निकाली गई। लेकिन सफाई कर्मियों ने सबसे साफ शहर को महज एक घंटे में फिर से क्लीन कर दियाइंदौर शहर ने आज पुनः यह वाक्य सार्थक सिद्ध किया। उत्साह व सौहार्दपूर्ण 'रंगपंचमी गेर' उत्सव मनाने के पश्चात 150 सफाईमित्रों व मशीनों द्वारा गेर मार्ग को पुनः पूर्व स्वरूप में लाया गया।सभी सफाईमित्रों द्वारा किये गए इस अद्भुत कार्य के लिए सम्पूर्ण शहरवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद।
प्रेम, सौहार्द और उत्साह के साथ 'गेर' उत्सव मनाने के पश्चात 150 सफाईमित्रों व मशीनों द्वारा गेर मार्ग को कुछ ही घंटों में पुनः साफ कर स्वच्छता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। मैं सभी सफाईमित्रों की कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करता हूं
ये भी पढ़ें- HOLI 2023: गजब का उत्साह! यहां निकली 3 किमी लंबी गेर, झूम उठे 5 लाख से ज्याद लोग, सामने आया VIDEO