पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना से हुईं संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

 
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना से हुईं संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी से फैलाता जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) के वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा (H D Devegowda) और उनकी पत्नी चेन्नमा कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने ट्वीट पर दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में आएं हों वह खुद से कोरोना की जांच करवा लें. 

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर बताया कि मेरी पत्नी चेन्नमा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए खुद की जांच करवा लें. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1377152112505749514

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 2,975 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,779 तक हो गई है. विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में राज्य में कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,541 हो गई. कोरोना के मामले तेजी के साथ दिन प्रतिदिन फैलते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, मौत की संख्या बढ़ने से गहराई चिंता

Tags

Share this story