दायित्व एनजीओ और द वोकल न्यूज की पहल: पीएम मोदी के 'बाल मित्रों' ने कोविड टीकाकरण संदेश को बढ़ाया आगे
देश वर्तमान में COVID संकट से जूझ है. लोग जान गंवा रहे हैं और उनके प्रियजन ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जो कब खत्म होगी कुछ पता नहीं. केवल एक चीज जो हमें इस संकट से बचा सकती है वह है हमारा अपना अनुशासन और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करना जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ की सफाई, घर में रहना आदि. इसके अलावा हमारी प्रमुख जिम्मेदारी खुद को और अपने परिवार को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाना है.
टीकाकरण को लेकर धानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 अप्रैल की रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में बाल मित्रों से खास आह्वान किया. पीएम ने कहा कि "मेरा आह्वान है कि देशवासी आगे आए और एक दूसरे की मदद करें. मेरा युवा साथियों से अनुरोध है कि वे अपनी सोसायटी में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करने में मदद करें. इससे लॉकडाउन की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी.
स्वच्छता कार्यक्रम के समय मेरे बाल मित्रों ने बहुत मदद की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं अपने बाल मित्रों से कहना चाहता हूं कि घर में ऐसा माहौल बनाइए कि बिना कारण कोई घर के बाहर ना निकले. प्रचार माध्यमों से भी मेरी प्रार्थना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए और भी प्रयास करें और प्रयास करें कि डर का माहौल कम हो सके." साथ ही उन्होंने बाल मित्रों से लोगों को टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक करने का भी आग्रह किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए दायित्व एनजीओ और द वोकल न्यूज ने डिजिटल माध्यम से पूरे भारत से बच्चों को जोड़ने की कोशिश की. इस पहल का सबसे अच्छा हिस्सा यह रहा सभी बच्चों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. हमें उम्मीद है कि यह छोटा संदेश दूर तक जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण अभियान को 100% सफल बनाने के लिए प्रेरित करेगा.
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को रोकने में सक्षम है राइनोवायरस, जानें कैसे