वीडियो: हिंद महासागर में दुनिया ने देखी भारतीय वायु और नौसेना की ताकत, देखें

 
वीडियो: हिंद महासागर में दुनिया ने देखी भारतीय वायु और नौसेना की ताकत, देखें

भारतीय वायुसेना और नौसेना अमेरिकी नेवी के साथ हिंद महासागर में एक्सरसाइज कर रही है. पहले दिन भारतीय वायुसेना, नौसेना और यूएस नेवी रोनाल्ड रीगन सीएसजी ने साथ मिलकर युद्धाभ्‍यास किया. इस दौरान तीनों ने अपनी-अपनी ताकत दिखाई. इंडियन एयरफोर्स ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जहां तीनों साथ मिलकर युद्धाभ्‍यास करते नजर आ रहे हैं.

अमेरिका ने परमाणु हथियारों से लैस विमान वाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन के नेतृत्व में पोत वाहक युद्धक समूह को तैनात किया है. साथ ही इस युद्धाभ्यास में एफ-18 लड़ाकू विमान और ई-2सी हॉक आई ऑल वेदर विमान भी हिस्सा ले रहे हैं.

https://twitter.com/IAF_MCC/status/1407938512192565249?s=20

भारत की तरफ से जगुआर और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान, आईएल-78 हवा से हवा में ईंधन भरने वाले टैंकर विमान, अवाक्स विमान और युद्धक पोत कोच्चि एवं तेग हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय नौसेना ने भी पी-8आई समुद्री निगरानी विमान और मिग 29के विमानों के अलावा अन्य पोतों एवं विमानों को युद्धाभ्यास में शामिल किया है.

WhatsApp Group Join Now

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना लक्ष्य

इंडियन नेवी के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि 'इस दो दिवसीय अभ्यास का लक्ष्य द्विपक्षीय संबंध और सहयोग को और मजबूत बनाना है.' दो दिवसीय युद्धाभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और समुद्री अभियानों में समन्वय करने की क्षमता प्रदर्शित करना है. यह युद्धाभ्यास तिरूवनंतपुरम के दक्षिण में पश्चिमी समुद्री तट पर किया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों से भारत-अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती आई है. वही अमेरिका ने जून 2016 में भारत को बड़ा रक्षा सहयोगी बताया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी नौसेना ने फोड़ा ऐसा महाबम कि समुद्र में आ गया भूकंप, देखें वायरल वीडियो

Tags

Share this story