International Yoga Day 2021: जानें इतिहास और क्या है इस वर्ष की ख़ास थीम

 
International Yoga Day 2021: जानें इतिहास और क्या है इस वर्ष की ख़ास थीम

देश और दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग हमारे जिंदगी का आज एक अहम हिस्सा बन चुका है. भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग बहुत जरूरी है. कोरोना काल में योग का महत्व पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है. कोविड की रिकवरी के बाद भी योग से लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनने में मदद मिल रही है. लेकिन क्या आप जानते है आज ही के दिन यानी 21 जून को ही यह दिवस क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कब हुई, तो चलिए आज हम आपको बता देते है.

21 जून को इस वजह से मनाते हैं योग दिवस

बता दें कि, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद साल 2015 से इस दिन को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है और धरती पर सूर्य सबसे ज्यादा समय तक रहता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने के पीछे ये बड़ा कारण है. इसके अलावा भारत में 21 जून ग्रीष्मकालीन संक्रांति का दिन भी होता है.

WhatsApp Group Join Now

पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस साल 2015 में मनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस मनाने की घोषणा के बाद राजपथ पर पीएम मोदी की अगुवाई में 35 हजार लोगों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया था.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम

हर साल योग दिवस की थीम अलग-अलग होती है. इस साल यानी 21 जून 2021 को योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वेलबिइंग’ है यानी ‘स्वास्थ्य के लिए योग’. पिछले साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई थी इसलिए योग दिवस की थीम थी ‘घर में रहकर योग करें'.

कोरोना में योग बना आत्मबल का माध्यम

कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए आज पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा 'जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था. हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना'

https://twitter.com/narendramodi/status/1406781232789159939?s=20

पीएम मोदी ने कहा- 'आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है.' पीएम मोदी ने आगे कहा कि दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों, लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: UP Guideline: यूपी में अब सुबह सात से रात नौ बजे तक खुलेंगे बाजार, नए नियम जारी

Tags

Share this story