IPl 2021: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों का रहा है बोलबाला, हासिल कर चुके हैं पर्पल कैप..देखें पूरी लिस्ट

 
IPl 2021: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों का रहा है बोलबाला, हासिल कर चुके हैं पर्पल कैप..देखें पूरी लिस्ट

IPL 2021: क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी करना सबसे कठिन काम होता है. टी-20 फोर्मेट में बल्लेबाज हमेशा रनों की खोज में होते हैं और गेंदबाजों पर जमकर बरसते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में भी दर्शक रन फेस्ट का भरपूर आनंद उठाते हैं. लेकिन, क्रिकेट इतिहास उठाकर देखा जाए तो सफलतम टीम वही हुई हैं जिनके पास अच्छे गेंदबाज रहे हैं. आईपीएल में भी पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

अब तक आईपीएल में देश-विदेश के तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. इस लेख के जरिये देखते हैं आईपीएल के अबतक के इतिहास में (2008 - 20) वो कौन से गेंदबाज हैं जिन्हें ये शानदार ख़िताब दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

सोहेल तनवीर ( राजस्थान रॉयल्स ) - 2008

आईपीएल 2008 के पहले सीजन में पाकिस्तान खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था. और पहले सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पाकिस्तान के सोहेल तनवीर पर्पल कैप पाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. तनवीर के नाम सबसे अधिक विकेट (22) दर्ज हुए. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट रहा.

आरपी सिंह ( डेक्कन चार्जर्स ) - 2009

पहले सीजन के अंकतालिका में सबसे नीचे खत्म करने वाली डेक्कन चार्जर्स ने दूसरे सत्र में पलटवार करते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली. एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में चार्जर्स ने आरसीबी को फाइनल में हराकर ख़िताब जीता और टीम के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने पर्पल कैप अपने नाम किया. चार्जर्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 23 विकेट लेकर आरपी आईपीएल 2009 के सबसे सफल गेंदबाज बनें.

प्रज्ञान ओझा ( डेक्कन चार्जर्स ) - 2010

आईपीएल के तीसरे सीजन में चार्जर्स के एक और गेंदबाज के सर पर पर्पल कैप सजी. हैदराबाद फ्रेंचाईजी के लिए खेलते हुए प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों में 7.29 की किफायती इकॉनमी रेट 21 विकेट लिए थे. इस दौरान प्रज्ञान का गेंदबाजी औसत 16.8 रहा.

लसिथ मलिंगा ( मुंबई इंडियंस ) - 2011

एक समय टी-20 क्रिकेट में योर्कर गेंद करने के लिए मशहूर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, आईपीएल 2011 के सफल गेंदबाज थें. अनुभवी मलिंगा मुंबई इंडियंस के प्रमुख गेंदबाज थें. उन्होंने 13.39 की गेंदबाजी औसत से पूरे सीजन में 28 विकेट झटके.

मोर्ने मोर्कल ( दिल्ली डेयरडेविल्स ) - 2012

आईपीएल के पांचवें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले दोनों सत्र में किए प्रदर्शन को दोहराया और सेमीफाइनल तक का सफ़र तय किया. टीम के अनुभवी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की भूमिका इसमें सबसे अहम रही. मोर्कल ने सीजन के 16 मैचों में 18.12 की औसत से 25 विकेट हासिल किये. इसमें पंजाब किंग्स के विरुद्ध 20 रन देकर 4 विकेट रहा .

ड्वेन ब्रावो ( 2013, 2015 ) , मोहित शर्मा ( 2014 ) - चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल की दूसरे सबसे सफल टीम सीएसके के तरफ से खेलते हुए चैंपियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने दो बार पर्पल कैप अपने नाम किया था. जहाँ 2013 के सत्र में ब्रावो ने रिकॉर्ड 32 विकेट लिए जो अभी भी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वही 2015 में उन्होंने 16 मैचों में 25 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप हासिल किया था. वेस्टइंडीज का ये चैंपियन खिलाड़ी दो बार पर्पल कैप लेने वाला पहला गेंदबाज भी बना. हालाँकि, ब्रावो द्वारा हासिल की गई दोनों उपलब्धि में सीएसके की टीम सीजन की उपविजेता रही थी .

सीएसके के एक और होनहार गेंदबाज मोहित शर्मा ने साल 2014 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. मोहित ने 16 मैचों में 23 विकेट लिए थे और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था. उनके आईपीएल के दमदार प्रदर्शन के तर्ज पर उन्हें भारतीय टीम में शामिल भी किया गया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में आयोजित 2015 वर्ल्ड कप भी खेला था.

भुवनेश्वर कुमार ( सनराईजर्स हैदराबाद )- 2016, 2017

आईपीएल के नौवें संष्करण की विजेता टीम सनराईजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो सीजन में पर्पल कैप जीतने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 2016 के सत्र में 23 विकेट लिए और हैदराबाद के खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अगले साल उन्होंने 17 मैचों में 26 विकेट चटकाए. अब तक वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लगातार 2 पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

एंड्रू टाई ( पंजाब किंग्स ) - 2018

पंजाब किंग्स ( तब किंग्स 11 पंजाब ) के एंड्रू टाई एकमात्र ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप हासिल किया है. टाई ने आईपीएल के 11 वें सत्र में 14 मुकाबलों में 24 विकेट लिए.

इमरान ताहिर ( सीएसके ) - 2019

2018 में दो साल के बैन झेलने के बाद सीएसके ने आईपीएल में वापसी की. उन्होंने नीलामी में युवाओं की जगह अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया था और उनका खेला गया दांव कामयाब रहा. जहाँ वापसी करते हुए माही ब्रिगेड ने ख़िताब पर कब्जा जमाया वही अगले सत्र की उपविजेता रही. हालाँकि, 2019 के आईपीएल में सीएसके के इमरान ताहिर ने करीबी मार्जिन से उनके हमवतन कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ पर्पल कैप जीत लिया. जहाँ रबाडा ने सीजन में 25 विकेट लिए वही ताहिर ने 26 विकेट लेकर बाजी अपने नाम कर ली.

कगिसो रबाडा ( दिल्ली कैपिटल्स ) - 2020

दिल्ली कैपिटल्स के प्रीमियम तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा आईपीएल 2020 के सबसे सफल गेंदबाज थें. पीछले सत्र में पर्पल कैप से सिर्फ 1 विकेट दूर रह गए दिल्ली के इस गेंदबाज ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट 30 विकेट हासिल किए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन सर्वश्रेष्ठ रहा क्यूंकि टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाया था लेकिन खिताबी मुकाबले में मुंबई के हाथों हार मिली.

Tags

Share this story