IRCTC SPECIAL CHAR DHAM YATRA-2021: चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, जानिए यहां...
भारतीय रेलवे चारधाम की यात्रा करने वालों के लिए जबरदस्त टूर पैकेज का एलना किया है. इस टूर पैकेज से भक्तों को चारधाम की यात्रा करना बहुत आसान होगा. आईआरसीटीसी के हिमालयन चार धाम यात्रा-2021 के टूर पैकेज के जरिए अब लोग केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन बहुत आसानी से कर पाएंगे। यह जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने ट्विवटर मीडिया हैंडल पर दी है. अपने ट्वीट में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीस) के पैकेज के बारे में विस्तार से बताया है.
पैकेज के बारे में सारी जानकारी irctctourism.com पर मौजूद है। आप वेबसाइट को लॉग इन करके बुकिंग कर सकते हैं। चारधाम के लिए 11 रात 12 दिन के टूर पैकेज का किराया मात्र 43850 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.
एक पैकेज में 20 लोग
दो धाम यात्रा के लिए पैकेज का किराया मात्र 37800 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। हरिद्वार से गाड़ी पकड़ने वालों को मात्र 40100 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा. एक पैकेज में केवल 20 लोग ही यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज के तहत यात्रियों के होटल में रूकने की व्यवस्था भी शामिल है. ये होटल नार्मल से 3 स्टार भी हो सकता है.
हेल्पलाइन नबंर्स
इस बारे में सारी जानकारी आपको IRCTC के हेल्पलाइन नंबर्स पर भी मिल सकती है. ये नंबर्स निम्नलिखित हैं.. 9717641764
8287930908
8287930909
8595930981
8287930910
यह भी पढें-उत्तराखंड में अचानक उल्टी दौड़ने लगी टनकपुर-पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस, वीडियो हुआ वायरल