Ishan Kishan Father Joins JDU: भारतीय क्रिकेटर के पिता ने बिहार की राजनीति में ली एंट्री, थामा जेडीयू का दामन

Ishan Kishan Father Joins JDU: प्रणव कुमार पांडे ने रविवार को जेडीयू का दामन थाम लिया। पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर प्रणव पांडे ने पार्टी की सदस्यता ली। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी में शामिल होने के बाद प्रणव पांडे ने कहा, "हम पार्टी के सैनिक हैं और पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए काम करेंगे।"
नवादा या ओबरा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रणव पांडे को नवादा या ओबरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो जहां बेटे ईशान किशन क्रिकेट में अपनी बैटिंग का दमखम दिखा रहे हैं, वहीं पिता प्रणव पांडे सियासत में अपनी पारी शुरू कर सकते हैं।
उपचुनाव की गर्माहट में शामिल हुईं नई जोड़-तोड़
बिहार में 13 नवंबर को चार सीटों – रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टकराव के बीच जेडीयू द्वारा नए चेहरों को जोड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
पेशे से बिल्डर और भूमिहार ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रणव पांडे
प्रणव पांडे पेशे से बिल्डर हैं और पटना में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पार्टी में शामिल होने से जेडीयू को भूमिहार ब्राह्मण समाज से जुड़े वोटरों का समर्थन मिल सकता है।