Israel Hamas War: इजराइल में फंसे भारतीयों की होगी सुरक्षित घर वापसी, विदेश मंत्री ने बताया क्या है प्लान

Israel Hamas War: इजराइल में जारी युद्ध के बीच भारत के हजारों नागरिकों को भारत लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन लांच कर दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इजराइल में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए 'ऑपरेशन अजय' लांच कर दिया गया है।भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी। कहा कि इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय लांच कर दिया गया है। हम स्पेशल चार्टर प्लेन की व्यवस्था करके इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाएंगे। हम विदेश में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं।
भारतीय दूतावास ने सेट किया कंट्रोल रूम
इजराइल के भारतीय दूतावास ने कहा कि इजराइल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि वे एंबेसी में रजिस्टर करें। भारतीय एंबेसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। संजीव सिंगला ने कहा कि हम सभी भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहते हैं। सिंगला ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत एंबेसी से संपर्क किया जा सकता है।
हमास ने किया था 5000 रॉकेट से हमला
बता दें कि शनिवार को हमास ने इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया था। इसके बाद हमास के आतंकवादी जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुस गए और तबाही मचा दी। आतंकियों ने जो भी दिखा उसकी हत्या कर दी या अगवा कर लिया। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था। इजरायल और हमास के बीच हो रही इस लड़ाई में बुधवार तक तीन हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।