इज़रायल-ईरान युद्ध के बीच ट्रंप की चेतावनी: "समझौता करो वरना कुछ नहीं बचेगा"

 
इज़रायल-ईरान युद्ध के बीच ट्रंप की चेतावनी: "समझौता करो वरना कुछ नहीं बचेगा"

ज़रायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बेहद कड़ी चेतावनी दी है। इज़रायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर घातक हमले के बाद ट्रंप ने कहा कि अब भी अगर ईरान नहीं संभला, तो पूरी तरह तबाही निश्चित है।

ट्रंप की कड़ी चेतावनी: अब भी समय है

डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर लिखा, "अब तक बहुत मौत और तबाही हो चुकी है, लेकिन अभी भी इसे रोका जा सकता है। ईरान को समझौता करना ही होगा, इससे पहले कि सब कुछ खत्म हो जाए। JUST DO IT, BEFORE IT IS TOO LATE."

क्या हुआ था 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' में?

  • 13 जून को इज़रायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ लॉन्च किया।

  • करीब 100 से ज्यादा सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया गया।

  • इज़रायली वायुसेना के 200 फाइटर जेट्स इस हमले में शामिल रहे।

  • हमलों का निशाना ईरान के सीनियर न्यूक्लियर वैज्ञानिक भी रहे।

ईरान की प्रतिक्रिया और बड़ा झटका

  • ईरान ने इसे "युद्ध की आधिकारिक शुरुआत" बताया।

  • IRGC प्रमुख होसेन सलामी और जनरल मोहम्मद बाघेरी के मारे जाने की पुष्टि हुई।

  • सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खामेनेई ने कहा: “इज़रायल को बेहद कड़ा और दर्दनाक जवाब मिलेगा।”

  • ईरान ने UN सुरक्षा परिषद से आपात बैठक की मांग की है।

ड्रोन और मिसाइल हमला

  • जवाब में ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं।

  • इज़रायल और जॉर्डन ने इन हमलों को इंटरसेप्ट किया, भारी टकराव टला।

अमेरिका की भूमिका और ट्रंप का बयान

  • अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर हमले से दूरी बनाई है।

  • लेकिन ट्रंप ने Fox News से कहा कि उन्हें पहले से इस ऑपरेशन की जानकारी थी

  • ट्रंप ने यह भी दोहराया कि ईरान को कभी परमाणु बम नहीं बनाने दिया जाएगा।

ईरान की चेतावनी: अगर कुछ हुआ, अमेरिका भी जिम्मेदार होगा

ईरान ने दो टूक कहा है कि अगर कोई बड़ा हमला हुआ, तो उसकी जिम्मेदारी केवल इज़रायल की नहीं, अमेरिका की भी होगी।

WhatsApp Group Join Now

इज़रायल का जवाब

  • प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा: “हमने ईरान के न्यूक्लियर कार्यक्रम की रीढ़ पर हमला किया है। यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक खतरा पूरी तरह खत्म नहीं होता।”

  • रक्षा मंत्री इसराइल कत्ज़ ने कहा: “जो लोग इज़रायल को मिटाना चाहते हैं, उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।”

Tags

Share this story