VIDEO: रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को आया गुस्सा, सबके सामने सांसद और मेयर को झाड़ा, कहा- अपनी औकात में रहें

Rivaba jadeja: जामनगर शहर के लाखोटा झील पर जामनगर नगर निगम द्वारा 'मारी माटी-मारो देश' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जामनगर में रविंद्र जडेजा की पत्नी और बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा को गुस्सा आ गया और उनकी बीजेपी सांसद और जामनगर की मेयर से तीखी बहस हो गई। पार्टी के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हुआ इस नोंक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
क्यों आया रिवाबा का गुस्सा
जामनगर शहर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की तीन बड़ी महिला नेता आपस में भिड़ गईं। पहले रिवाबा और जामनगर मेयर बीना कोठारी की किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद बीना ने रिवाबा के लिए स्मार्ट, ओवर स्मार्ट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद रिवाबा को भी गुस्सा आ गया और वे भड़क गईं। झगड़े को देखते हुए जब सांसद पूनमबेन बीच-बचाव करने आईं, तो रिवाबा ने उन्हें भी सुना दिया कि ये सब बवाल उनकी ही वजह से हुआ है। फिलहाल मामला शांत हो गया है।
BJP MP, Mayor and MLA Rivaba Jadeja fought in front of workers and security guards.
— Shantanu (@shaandelhite) August 17, 2023
Congress supporters extend their support to Rivaba Ji in this fight. (Ravindra Jadega’s wife) pic.twitter.com/QUKQQPI7bm
सांसद से कहा- शांत रहें, ज्यादा स्मार्ट न बनें
रिवाबा जाडेजा को जैसे ही सांसद पूनम मैडम ने कुछ कहने की कोशिश की तो रिवाबा उनपर भी बरस पड़ी और कहा, "शांत रहें और ज्यादा होशियार न बनें, ये चिंगारी आप की ही लगाई हुई है।"