Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में LoC के पास मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

 
Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में LoC के पास मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir: पिछले कई दिनों से सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन अभियान चला रहे थे जिसमें सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में LoC के पास मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह अभियान शुरू किया था, जिसमें यह सभी आतंकी मारे गए हैं. अब पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ये सभी आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले हैं. आतंकियों के पास से हथियार समेत चीजें बरामद हुई हैं. शुक्रवार सुबह इलाके में आतंकियों के एक दल के सक्रिय होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के मच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए ऑपरेशन डोगा नार के तहत मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था. इसमें भी आतंकियों के पास से हथियार व गोला बारूद बरामद हुए थे.

Jammu-Kashmir में आतंकियों की साजिश नाकाम

सुरक्षाबलों के अभियान से ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान आतंकियों के लिए मुसीबत बन गया है. आज 5 आतंकियों के ढेर होने से सर्च ऑपरेशन को तेजी से बढ़ा दिया गया है जिससे अन्य छिपे आतंकी भी मारे जा सकें. कुपवाड़ा में आज मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को मार गिराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले सुरक्षाबलों ने बहराबाद हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया. सुरक्षाबलों ने उसके पास से 2 हैण्ड ग्रेनेड भी बरामद किए. यह ऑपरेशन को बांदीपोरा पुलिस, 13 आरआर और सीआरपीएफ 45BN बटालियन ने मिलकर अंजाम दिया है. सुरक्षा बलों को मिली इस सफलता से अब ऑपरेशन आगे बढ़ाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में नही थम रही हिंसा, इंफाल में केंद्रीय मंत्री के घर को लगाई आग

Tags

Share this story