Jammu Kashmir Anti Terrorists Operation:  मारे गए 5 आंतकी, एलओसी से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश
 

 
news

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियां को ढेर कर दिया है। माछिल में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पुलिस और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में पांचों आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी विजय कुमार ने बातया मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे।

जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

इससे पहले श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाये गये एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एनओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पोस्ट में कहा गया कि अभियान जारी है। इसके बाद कुपवाड़ा पुलिस ने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर माछिल सेक्टर में अब तक कुल पांच आतंकी मारे जा चुके हैं। यह मुठभेड़ एक विशेष सूचना के बाद शुरू हुई थी।

WhatsApp Group Join Now


डीजीपी बोले- हमारे जवान हमेशा सतर्क

इस मुठभेड़ को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह इलाका बहुत संवेदनशील है और यहां से बार-बार घुसपैठ की कोशिश होती रहती है, लेकिन पुलिस और सेना के जवान भी पूरी मुस्‍तैदी से यहां तैनात हैं। वे हर कोशिश को नाकाम कर देते हैं। आतंकियों ने नियंत्रण रेखा के उस पार करीब 16 लॉन्चिंग पैड बनाए हुए हैं। यहां फिलहाल सर्चिंग जारी है और सेना के जवान इलाके को घेरे हुए हैं. इससे पूर्व बीते 10 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस दौरान पुलिस ने बताया था कि शोपियां के अलीशपोरा में सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। 

यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: 11वीं किस्त के आने से पहले इस योजना में हुए दो बड़े बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: 11वीं किस्त के आने से पहले इस योजना में हुए दो बड़े बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

Tags

Share this story