Jammu Kashmir: श्रीनगर के खानयार में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन जारी

 
Jammu Kashmir: श्रीनगर के खानयार में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir: श्रीनगर के खानयार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकवाद रोधी अभियान के तहत CASO (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) ने आधी रात से ही इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी, जिसके तहत एक दर्जन से अधिक घरों को खाली करा लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस क्षेत्र में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

बांडीपोरा में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला

हाल ही में उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था। सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से भागने में कामयाब हो गए। इससे पहले, बडगाम में भी दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले हुए थे। पीड़ितों की पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों घायल मजदूरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

WhatsApp Group Join Now

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में तेजी

जम्मू-कश्मीर में हाल के महीनों में आतंकी हमलों में तेजी देखी गई है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग निर्माण स्थल पर हुए हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, 24 अक्टूबर को पुलवामा के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के मजदूर शुभम कुमार पर गोलीबारी की गई थी। वहीं, 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने एक एम्बुलेंस पर हमला कर सेना के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें एक हमलावर स्पेशल फोर्स और एनएसजी कमांडो के अभियान में मारा गया।

Tags

Share this story