Jammu Kashmir: आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन 'आसन' रहा सफल, तीन आतंकी ढेर
Jammu Kashmir Terrorist Attack: अखनूर में सोमवार को सेना के वाहन पर तीन आतंकियों द्वारा हमला किए जाने के बाद सेना ने ऑपरेशन “आसन” शुरू किया। इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों का खात्मा किया गया। खास बात यह रही कि आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में पहली बार बीएमपी-2 टैंक का इस्तेमाल किया गया। सेना का मानना है कि आतंकी एक बड़े हमले की फिराक में थे और कॉम्बैट यूनिफॉर्म पहनकर आए थे, लेकिन उनके नापाक इरादे कामयाब नहीं हुए।
ऑपरेशन का नेतृत्व जीओसी-10 इन्फैंट्री डिवीजन ने किया
जीओसी-10 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ऑपरेशन को “आसन” नाम दिया गया था। आतंकियों के पास से एम-4 राइफल, अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। क्षेत्र में हाल के दिनों में कोई घुसपैठ की सूचना नहीं थी, लेकिन सीमा के पास 50-60 आतंकी लॉन्च पैड पर सक्रिय हैं।
सेना का बहादुर डॉग फैंटम हुआ शहीद
ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सर्च टीम के डॉग “फैंटम” पर फायरिंग कर दी, जिसमें फैंटम शहीद हो गया। सेना ने फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हुए कहा, “हम अपने सच्चे नायक, बहादुर फैंटम को सलाम करते हैं, उसके साहस और निष्ठा को कभी भुलाया नहीं जाएगा।”
कैसे हुआ हमला
अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में आतंकियों ने सेना की एक एंबुलेंस पर फायरिंग की थी। इसके बाद दो दिनों तक चले ऑपरेशन में सेना, विशेष बल और एनएसजी कमांडो शामिल हुए। एलओसी के पास मुठभेड़ के बाद आतंकियों का सफाया कर दिया गया।