J&K: सड़क के गुंडो की तरह एक दूसरे पर  टूटे विधायक,  वीडियो देखकर बता नहीं पाएंगे कि विधानसभा है या अखाड़ा

 
J&K: सड़क के गुंडो की तरह एक दूसरे पर  टूटे विधायक,  वीडियो देखकर बता नहीं पाएंगे कि विधानसभा है या अखाड़ा

J&K विधानसभा में गुरुवार को आर्टिकल 370 को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस घटना पर बीजेपी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया।

हंगामे के दौरान की स्थिति

हंगामे के कारण विधानसभा में हालात बिगड़ गए, जिससे मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। कुछ विपक्षी विधायकों को मार्शलों ने सदन से बाहर भी किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई।

राजनीतिक बयानबाजी और प्रतिक्रियाएं

बीजेपी नेता निर्मला सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुका है और उमर अब्दुल्ला की सरकार पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही है। बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में हालात को खराब करने की साजिश कर रही हैं और कहा कि कांग्रेस ने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपा है।

WhatsApp Group Join Now

विधानसभा सत्र का महत्व

यह सत्र छह सालों के बाद पहली बार हो रहा है, जो सोमवार से शुरू हुआ था। पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था। अब यह देखना होगा कि इस हंगामे का विधानसभा में आगे क्या असर पड़ता है।
 

Tags

Share this story