Jammu Kashmir: विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा, मार्शल ने विधायक को हाथापाई के बीच खींचकर निकाला बाहर

Jammu Kashmir: विधानसभा में पांचवे दिन यानी आज (8 नवंबर) को भी सदन में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। शुक्रवार को अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव पर जोरदार हंगामा देखने को मिला, जिसमें मार्शल ने इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद शेख को खींचकर बाहर निकाला।
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
सदन में बीजेपी पार्टी लगातार अनुच्छेद 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है। जैसे ही सत्र शुरू हुआ, बीजेपी के विधायक खड़े होकर पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
गुरुवार को भी हुआ था हंगामा
गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। उस समय नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी के विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति इस हद तक पहुँच गई कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में धक्का-मुक्की करने लगे।
खुर्शीद अहमद शेख का बैनर
लेजेंड से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में अनुच्छेद 370 की वापसी का बैनर लहराया, जिसमें लिखा था, "हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं।" बीजेपी विधायकों ने इस बैनर का विरोध किया और सदन के वेल तक पहुँचकर खुर्शीद अहमद शेख के हाथ से बैनर छीन लिया। इस दौरान सज्जाद लोन, वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अन्य विधायक शेख के समर्थन में बीजेपी विधायकों से भिड़ गए।