Jammu-Kashmir के पूंछ में सेना ने घुसपैठ की साजिश को किया नाकाम, एक आतंकी को किया ढेर

Jammu-Kashmir के पूंछ में सेना ने घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जहां एक आतंकी को सेना ने मार गिराया है वहीं दूसरे आतंकी को घायल कर दिया है. यह घटना रविवार देर रात 2:00 बजे की है जब आतंकियों ने एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश की. सेना को इस घुसपैठ की भनक लग गई और उन्होंने फायरिंग कर एक आतंकी को मार गिराया वहीं दूसरा आतंकी घायल हो गया जिसकी अभी तलाश की जा रही है.
राजौरी जिले में घुसपैठियों को दिया था मुंहतोड़ जवाब
यह बात जून 2023 की है जब जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुना कि आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. इस लड़ाई में सेना ने एक आतंकी को धराशाई कर दिया था. यह घटना राजौरी जिले के दस्सल फॉरेस्ट एरिया के दस्सल गुजरां में हुई थी. जानकारी के मुताबिक 1-2 जून की रात सेना को दस्सल गुजरां इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. यह खबर मिलते ही सेना चौक करनी हो गई थी और उन्होंने जम्मू कश्मीर की पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था.
जब यह सर्च ऑपरेशन चल रहा था तो एक छुपे हुए आतंकी ने टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की तरफ से फायरिंग होते देख सेना ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और फायरिंग शुरू कर दी. यह मुठभेड़ रात से लेकर सुबह तक चली जिसमें एक आतंकी के गोली लगी और वह मारा गया.
बांग्लादेश सीमा पर सेना की तस्करों से मुठभेड़
पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के साथ-साथ बांग्लादेश की सीमा पर भी कई वारदात सामने आ रही हैं. हाल ही में बंगाल के मुर्शिदाबाद में बांग्लादेश सीमा के पास कुछ तस्कर मवेशियों को सीमा के पार भेजने की साजिश कर रहे थे. वहां पर तैनात 141 वाहिनी के जवानों ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए मवेशियों को सीमा के पार जाने से बचाया. तस्करों ने सेना के ऊपर हमला भी कर दिया जिसके जवाब में सेना ने एक तस्कर को मार गिराया था.