Jammu Kashmir: श्रीनगर और अनंतनाग में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, तीन आतंकी मारे गए
Jammu Kashmir: श्रीनगर और साउथ कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार (2 अक्टूबर 2024) को आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच अलग-अलग मुठभेड़ जारी हैं। अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि अनंतनाग के कछवान इलाके में भी एक अन्य मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकियों (एफटी) की मौत हो गई। इस ऑपरेशन में 19 आरआर और 7 पैरा की टीमें शामिल हैं। मुठभेड़ वाली जगह पर तीन आतंकी होने की सूचना है।
श्रीनगर के खानयार में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
इससे पहले शनिवार सुबह श्रीनगर के खानयार इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में तेजी, अखनूर में सेना के वाहन पर फायरिंग
कुछ ही दिन पहले सोमवार (28 अक्टूबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में भी आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था। इसके बाद इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता के बावजूद हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है, जिससे इलाके में सुरक्षा के हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।