Jammu Kashmir: किश्तवाड़ और श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान हुए घायल

 
Jammu Kashmir: किश्तवाड़ और श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान हुए घायल

Jammu Kashmir: किश्तवाड़ के केशवन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें अब तक दो जवान घायल हुए हैं। यह वही आतंकी समूह बताया जा रहा है जिसने हाल ही में दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी। सुरक्षाबल क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं और आतंकियों से मुठभेड़ में घिरे हुए हैं।

श्रीनगर में भी एनकाउंटर

श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में भी पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा हुआ है। खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर रखा है, और जल्द ही उन्हें निष्क्रिय करने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now

सोपोर में आतंकी ढेर

इस बीच, सोपोर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस के अनुसार, मारा गया आतंकी पाकिस्तानी मूल के एक ढेर किए गए आतंकी का साथी हो सकता है। यहां पर भी तलाशी अभियान जारी है।

घाटी में बढ़ती घुसपैठ और सुरक्षाबलों की रणनीति

जानकारी के अनुसार, हाल ही में घाटी में 50 से अधिक आतंकियों ने घुसपैठ की है। इसके बाद से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। हाल के चुनावों के बाद से घाटी में मुठभेड़ और हमलों में वृद्धि देखी गई है, जिससे निपटने के लिए भारतीय सेना ने एक व्यापक योजना तैयार की है।

Tags

Share this story