Jammu & Kashmir: पुलवामा हमले को दोहराने की साजिश रच रहे सात आतंकवादी गिरफ्तार

 
Jammu & Kashmir: पुलवामा हमले को दोहराने की साजिश रच रहे सात आतंकवादी गिरफ्तार

Jammu & Kashmir: दक्षिण कश्मीर में आतंकियों द्वारा एक बार फिर पुलवामा कांड (Pulwama Kand)को दोहराने की साजिश रच रहे आतंकियों के मंसूबों को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने बुधवार को बताया है कि पुलिस ने एक सैन्य काफिले के अलावा म्यूनिस्पल कमेटी पांपाेर की इमारत को उड़ाने की साजिश रच रहे एक आत्मघाती समेत सात नए आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. लश्कर और जैश से जुड़े इन आतंकियों के पास से दो शक्तिशाली आइईडी और वाहन बम के लिए तैयार की जा रही एक कार भी बरामद की गई हैं.

आज यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोर इलाके में सक्रिय लश्कर व जैश के जिन सात आतंकियों को पकड़ा गया है,उनमें एक बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. उन्होंने बताया कि हमे अपने तंत्र से पता चला था कि पांपोर में जैश-ए-माेहम्मद ने कुछ नए लड़कों को भर्ती किया है.

WhatsApp Group Join Now

बड़ा धमाका करने की थी साजिश

आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने बताया कि यह आतंकवादी 14 फरवरी 2019 की तरह ही कोई बड़ा धमाका करने की साजिश की तैयारी कर रहे थे. हमने सभी संदिग्ध तत्वों की निगरानी शुरू की और साहिल नजीर नामक एक युवक को पकड़ लिया. बीए प्रथम वर्ष का छात्र साहिल पांपोर में रहता है. वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जिहादी तत्वों के साथ संपर्क में आकर आतंकी संगठन का हिस्सा बना था.

पूछताछ करने पर पकड़े गए आतंकवादी के चार साथी

आइजीपी कश्मीर ने बताया कि साहिल नजीर से जब पूछताछ की गई तो उसके चार साथी और पकड़े गए. उनके पास से एक कार जेके01ई-0690 बरामद की गई है. इस कार का इस्तेमाल वाहन बम के ताैर पर किया जाना था. आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद ने पांपोर सेकुछ ही दूरी पर लिथपोरा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर वाहन बम से हमला किया था. हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें:

Tags

Share this story