Jammu Kashmir: श्रीनगर में आतंकियों ने भीड़ पर फेंका ग्रेनेड, 12 लोग हुए घायल, सुरक्षाबलों ने शुरू की तलाश

 
Jammu Kashmir: श्रीनगर में आतंकियों ने भीड़ पर फेंका ग्रेनेड, 12 लोग हुए घायल, सुरक्षाबलों ने शुरू की तलाश

Jammu Kashmir: श्रीनगर में रविवार को भीड़भाड़ वाले संडे मार्केट में आतंकियों ने खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड फेंक दिया। इस हमले में 12 नागरिकों के घायल होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार, आतंकियों का निशाना आम नागरिक थे और भीड़ पर अचानक ग्रेनेड फेंका गया। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है, जबकि पुलिस और सेना ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

TRC मैदान के पास हुआ हमला

सूत्रों के मुताबिक, यह ग्रेनेड हमला पर्यटन स्वागत केंद्र (TRC) के खेल मैदान के बाहर हुआ। यह जगह बाजार में आने वाले लोगों से भरी हुई थी। इससे पहले भी श्रीनगर में ऐसे हमले हो चुके हैं। मार्च 2022 में हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में भी इसी तरह का हमला हुआ था, जिसमें 24 लोग घायल हुए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

WhatsApp Group Join Now

बांदीपोरा में भी किया गया था हमला

हाल ही में, बांदीपोरा में आतंकियों ने 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया था। शिविर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, लेकिन सेना ने जब जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी भाग गए।


मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की कड़ी निंदा

संडे मार्केट में हुए इस हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय है। सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है।

बाहरी मजदूर भी आतंकियों के निशाने पर

जम्मू-कश्मीर में फोर्स की तैनाती में कमी के बाद से आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। बाहरी राज्यों से आए मजदूरों को भी आतंकियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

Tags

Share this story