Jammu & kashmir: आतंकी ने भरे बाजार में दो पुलिसकर्मियों पर बरसाईं गोलियां, वीडियो वायरल

  
Jammu & kashmir: आतंकी ने भरे बाजार में दो पुलिसकर्मियों पर बरसाईं गोलियां, वीडियो वायरल

Jammu & kashmir : जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार रात से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. शुक्रवार सुबह जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. आतंकवादियों द्वारा एक बार फिर से दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई है.

एक आतंकवादी (Terroist) ने जिला श्रीनगर के भगत बरजुल्ला इलाके के मुख्य बाजार में खड़े दो पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। हमले को अंजाम देने वाला आतंकी सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमें वह दुकान के बाहर खड़े एक पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसा वापस भागते हुआ नजर आ रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1362679112058294273

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आतंकी ने कश्मीर की पोशाक पहन रखी है और उसी के भीतर उसने एके-47 छिपा रखी थी। आतंकी ने बाजार में बड़ी आराम से जाता है और वहां एक दुकान के बाहर खड़े पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाकर वापस भाग जाता है। गोलीबारी की इस घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। वीडियो में दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शोपिया में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, एक एसपीओ शहीद

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी