जौनपुर जिला अस्पताल में किन्नरों का तांडव, डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जौनपुर | उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार को जिला अस्पताल में किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। अस्पताल परिसर में लगभग 45 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला, जिसने मरीजों, डॉक्टरों और स्टाफ में अफरा-तफरी मचा दी।
घटना के दौरान 20 से 25 किन्नर अचानक अस्पताल परिसर में घुस आए और इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ और वार्डबॉय के साथ भी मारपीट की। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ मूकदर्शक बने रहे, किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की।
Shocking scenes from Jaunpur! Over 20 nude transgenders stormed the district hospital, beat up doctors & staff inside the emergency ward.
— The Vocal News (@thevocalnews) June 1, 2025
Patients fled in panic. 4 injured including 2 doctors.#Jaunpur #UPNews #HospitalAttack pic.twitter.com/CNBeY8lAd8
हमले में दो डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक वार्डबॉय को गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान मरीज और उनके तीमारदार घबराकर अस्पताल से बाहर भागने लगे। इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गईं और अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किन्नरों को न्यूड अवस्था में मारपीट करते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है।
अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी है, लेकिन घंटों बाद भी मौके पर कोई पुलिस कार्रवाई नहीं दिखी। मामले की जांच की मांग की जा रही है।