Jharkhand News: बीवी के साथ पति ने छलकाए जाम, फिर हो गई हत्या की वारदात, जानें खौफनाक खबर

Jharkhand News:झारखंड के दुमका से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक दंपत्ति ने पहले तो साथ बैठकर शराब पी फिर पति ने ताबड़तोड़ हमला कर बीवी का कत्ल कर दिया। बताया जाता है कि दोनों शराब के नशे में धुत्त थे। हत्या के बाद आरोपी लाश के पास ही सो गया।
जरा सी बात पर पत्नी को मार डाला
यह वारदात बुधवार की शाम जामा थाना क्षेत्र में जलजोखा गांव की है। जहां दिनेश किस्कू नाम के युवक ने अपनी पत्नी मालती सोरोन की हत्या कर दी। दोनों आए दिन एक साथ बैठकर शराब पीते थे, लेकिन कल शाम पैग खत्म करने के बाद आरोपी ने बीवी से अपनी पसंद का खाना बनाने को कहा, तो महिला ने बनाने से मना कर दिया। बस इसी वजह से दोनों में पहले तो जमकर मारपीट हुई...फिर दिनेश ने मालती के ऊपर ताबड़तोड़ कई वार कर कत्ल कर दिया।
रोजाना नशे में धुत्त रहते थे दोनों
बताया जाता है कि आरोपी पत्नी की हत्या करने के बाद खून से सनी लाश के पास सो गया। लेकिन कुछ देर बाद जब उसका बेटा आया तो इस घटना का खुलासा हुआ। बेटे ने गांव में रहने वाले मामला और अन्य लोगों को इसके बारे में सूचना दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आए दिन साथ बैठकर शराब पीते थे। वो रोजाना नशे में धुत्त होकर ऐसे ही झगड़ते थे। लेकिन बुधवार रात पति ने तो बीवी को मार ही डाला।