Jharkhand Elections: चुनावी रैली के दौरान असम CM सरमा का बयान- "हिंदू एकजुट रहेंगे, तभी सेफ रहेंगे"
Jharkhand Elections: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के टोटो में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सरमा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के प्रति जनता में उत्साह देखा जा रहा है, और इस बार भी बीजेपी को जीत हासिल होगी। सरमा ने झारखंड में घुसपैठ के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इससे आदिवासी और हिंदू समाज की पहचान खतरे में है।
हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश
सरमा ने अपने भाषण में हिंदू समाज की एकजुटता की बात कही। उन्होंने राहुल गांधी पर हिंदू समाज को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हिंदू एकजुट रहेंगे तो सेफ रहेंगे, नहीं तो घुसपैठिए झारखंड के लोगों की मिट्टी और बेटी पर भी कब्जा कर सकते हैं।
राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला
हिमंत सरमा ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को ‘सनातन विरोधी’ करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव हिंदू विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए, तो इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोग झारखंड पर कब्जा कर सकते हैं।
एनआरसी और बांग्लादेशियों की शिनाख्त पर बयान
हिमंत ने झारखंड हाई कोर्ट में एनआरसी पर केंद्र सरकार के हलफनामे का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बांग्लादेशियों की पहचान की जा सकेगी।
बीजेपी में कोई आंतरिक नाराजगी नहीं
चुनाव टिकटों को लेकर हिमंत ने स्पष्ट किया कि बीजेपी में कोई आंतरिक नाराजगी नहीं है और सभी नेता एकजुट होकर चुनाव में जीत के लिए कार्य कर रहे हैं।