Jharkhand Elections: सीबीआई ने अवैध खनन मामले में की छापेमारी, 16 जगहों पर डाली रेड
Jharkhand Elections: विधानसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध माइनिंग स्कैम के मामले में बड़ा ऐक्शन लिया है। मंगलवार, 5 नवंबर 2024 को सीबीआई ने नींबू पहाड़ इलाके में 16 स्थानों पर छापेमारी की। यह जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है।
छापेमारी की प्रमुख जानकारियाँ
सीबीआई की छापेमारी तीन राज्यों में की गई, जिसमें झारखंड के 14 स्थान शामिल हैं (11 साहिबगंज और 3 रांची), जबकि कोलकाता में एक और पटना में एक जगह छापेमारी की गई। कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2023 में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपये की नकद राशि, 1 किलो सोना और कुछ चांदी की ज्वेलरी बरामद की है। विभिन्न ठिकानों से कुल 30 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं।
पंकज मिश्रा के करीबी लोगों पर कार्रवाई
झारखंड के तीन जिलों - साहिबगंज, पाकुड़ और राजमहल में छापेमारी की गई है। रिपोर्टों के अनुसार, जिन लोगों के घरों पर छापेमारी की गई, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी सहयोगी हैं। इसके अलावा, सीबीआई की टीम ने कोलकाता और पटना में भी छापेमारी की है।