Jharkhand Elections: चुनाव से पहले बड़ा एक्शन, CM हेमंत सोरेन के सलाहकार के घर आयकर विभाग का छापा

Jharkhand Elections: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे संबंधित कुल 16-17 स्थानों पर छापेमारी की गई है। इनमें रांची के सात और जमशेदपुर के नौ स्थान शामिल हैं, जिनमें अंजानिया इस्पात जैसे ठिकाने भी शामिल हैं। इस छापेमारी को लेकर अभी और जानकारी का इंतजार है।
आयकर विभाग की पहले भी छापेमारी
इससे पहले, 26 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के माध्यम से धन के लेन-देन की सूचना पर आयकर विभाग ने रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज़ जब्त किए गए थे।
अक्टूबर में ED ने भी की थी कार्रवाई
14 अक्टूबर को, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर ईडी की टीम ने जल जीवन मिशन की योजनाओं में अनियमितताओं के चलते छापेमारी की थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह विपक्ष के इशारे पर की गई है और चुनाव के समय इस प्रकार की गतिविधियां अप्रत्याशित नहीं हैं।