Jharkhand Elections: हेमंत सोरेन के खिलाफ जिस वरिष्ठ नेता को टिकट देने वाली थी BJP, उसी ने दिया बड़ा झटका, थाम लिया JMM का हाथ
Jharkhand Elections: राज्य में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख हेमंत सोरेन को हराने वाली लुईस मरांडी समेत आधा दर्जन बीजेपी नेता जेएमएम में शामिल हो गए हैं। लुईस मरांडी, जो बीजेपी से बरेहट सीट से चुनाव लड़ने वाली थीं, ने दुमका सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने जेएमएम का दामन थाम लिया।
बीजेपी के कई नेता जेएमएम में शामिल
लुईस मरांडी के अलावा सरायकेला के पूर्व उम्मीदवार गणेश महली, कुणाल षाडंगी, बास्को बेहरा, लक्ष्मण टुडू और बारी मुर्मू ने भी बीजेपी छोड़कर जेएमएम का रुख किया है। इसके अलावा, चुन्ना सिंह भी जल्द ही जेएमएम में शामिल हो सकते हैं। इन नेताओं का बीजेपी छोड़ना चुनावी माहौल में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है।
ऑपरेशन हेमंत
इस मिशन को 'ऑपरेशन हेमंत' नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जीत दर्ज करना है। जेएमएम ने इस चुनाव में नारा दिया है, "हेमंत दुबारा", और पार्टी चुनाव से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना चाहती है। लुईस मरांडी के जेएमएम में शामिल होने से महिला नेता के रूप में एक बड़ा समर्थन हासिल हुआ है।
लुईस मरांडी का बीजेपी से 24 साल पुराना नाता
लुईस मरांडी 24 साल से बीजेपी का हिस्सा रही हैं और 2014 में उन्होंने हेमंत सोरेन को दुमका सीट से हराकर सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय उन्हें रघुबर दास सरकार में मंत्री बनाया गया था। बीजेपी इस बार भी उन्हें चुनावी खेल का हिस्सा बनाना चाहती थी, लेकिन जेएमएम ने इस बार बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें अपने पाले में खींच लिया।