Jharkhand Elections: मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, "बंटेंगे तो कटेंगे" नारे को बताया आतंकी भाषा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

 
Jharkhand Elections: मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, "बंटेंगे तो कटेंगे" नारे को बताया आतंकी भाषा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

Jharkhand Elections: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के पलामू में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के "एक हैं तो सेफ हैं" और मुख्यमंत्री योगी के "बंटेंगे तो कटेंगे" नारों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि ये विरोधाभासी बयान हैं, जो जनता में भ्रम पैदा कर रहे हैं। खरगे ने कहा कि मोदी और योगी पहले यह तय करें कि देश में कौन सा नारा लागू होगा, ताकि जनता असमंजस में न रहे।

साधु के बयान नहीं हैं 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे

अपने भाषण में खरगे ने "बंटेंगे तो कटेंगे" जैसे बयानों को साधु के अनुरूप नहीं बताया और इसे आतंकियों की भाषा कहा। उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय का कोई साधु इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता। खरगे ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उनके बयान देश को बांटने की मंशा से दिए जा रहे हैं ताकि सत्ता पर उनकी पकड़ मजबूत बनी रहे।

WhatsApp Group Join Now

गठबंधन की जीत का जताया भरोसा

कर्नाटक चुनावी समीकरणों पर टिप्पणी करते हुए खरगे ने गठबंधन की जीत का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मिलकर कर्नाटक में सत्ता में आएंगे। महाराष्ट्र में भी गठबंधन मजबूत हो रहा है, और सभी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

Tags

Share this story