Jharkhand Elections: PM मोदी ने की 'डबल इंजन' सरकार की अपील, कहा- ‘रोटी-बेटी-माटी के लिए भाजपा-एनडीए जरूरी’

 
Jharkhand Elections: PM मोदी ने की 'डबल इंजन' सरकार की अपील, कहा- ‘रोटी-बेटी-माटी के लिए भाजपा-एनडीए जरूरी’

Jharkhand Elections: विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है, और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वा प्रखंड के चेतना गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। PM मोदी ने लोगों से भाजपा-एनडीए के समर्थन में एकजुट होकर "डबल इंजन सरकार" बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, "रोटी-बेटी-माटी के सम्मान के लिए झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार जरूरी है।"

महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ की घोषणा

PM मोदी ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत झारखंड में माताओं और बहनों को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर और दीपावली-रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया।

WhatsApp Group Join Now

विपक्ष पर निशाना: ‘युवाओं के साथ धोखा किया’

PM मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने के बाद भी विपक्षी सरकारों ने कोई काम नहीं किया। BJP की सरकार बनने के बाद 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा।

कांग्रेस पर आरोप: "झूठे वादे कर किया जनता को गुमराह"

कांग्रेस पर हमला करते हुए PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आती है और राज्यों को बर्बाद कर देती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है, और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद मान लिया है कि कांग्रेस की गारंटियां राज्य को दिवालिया बना देंगी।

Tags

Share this story