Jharkhand Elections: बोकारो में पीएम मोदी का तीखा हमला, कहा- "बालू से करोड़ों कमा रहे हैं JMM-कांग्रेस के नेता, निकल रहे नोटों के पहाड़"
Jharkhand Elections: प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने झारखंड का निर्माण किया है और उसे संवारने का भी काम करेगी। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकारों को झारखंड के विकास में अवरोधक बताते हुए कहा कि 2004-2014 के दौरान कांग्रेस ने केवल 80,000 करोड़ रुपये दिए, जबकि भाजपा सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड झारखंड को उपलब्ध कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा-एनडीए सरकार बनने के बाद, राज्य के हर व्यक्ति का हक सीधे उनके पास पहुंचेगा।
जेएमएम-कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप
पीएम मोदी ने जेएमएम और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने गरीबों के अधिकारों को लूटा और बालू की तस्करी से धन कमाया। उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
गोगो दीदी योजना का ऐलान
प्रधानमंत्री ने झारखंड की महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को सीधे बैंक खातों में आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो उनके सशक्तिकरण का एक मजबूत कदम होगा।
भविष्य की योजनाओं पर जोर
पीएम मोदी ने झारखंड में नए उद्योगों को बढ़ावा देने, बंद पड़े कारखानों को पुनर्जीवित करने, और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। उन्होंने सिंदरी के खाद कारखाने का उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने इसे पुनः चालू किया, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला।