Jharkhand Elections: रोका गया राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, क्लीयरेंस न मिलने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
Jharkhand Elections: विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को शुक्रवार को उड़ान भरने से रोक दिया गया। राहुल गोड्डा के मेहरमा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। कांग्रेस का आरोप है कि हेलिकॉप्टर को करीब 45 मिनट तक रोका गया, जिसके कारण उन्हें असुविधा हुई।
क्लीयरेंस न मिलने का कारण पीएम मोदी की सभा?
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। उनकी चकाई में जनसभा होने के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, प्रशासन ने इसे सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़ा मामला बताया है।
कांग्रेस का आरोप, बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी ने इसे चुनावी साजिश करार दिया और कहा कि भाजपा राजनीतिक विरोधियों को असुविधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि हेलिकॉप्टर को सुरक्षा क्लीयरेंस के चलते रोका गया था।