जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर साड़ी पहनकर छिपा मिला, पुलिस ने दबोचा

 
जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर साड़ी पहनकर छिपा मिला, पुलिस ने दबोचा

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू को पकड़ने पहुंची पुलिस तब हैरान रह गई जब वह अपने ही घर में महिला के वेश में साड़ी-ब्लाउज और घूंघट ओढ़े बैठा मिला। पुलिस को देखते ही उसने इशारों से बताने की कोशिश की कि "दयाशंकर घर पर नहीं है"। लेकिन पुलिस ने उसकी चालाकी को तुरंत पहचान लिया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

13 आपराधिक केस और महिला वेशभूषा

पुलिस के अनुसार, दयाशंकर पर मारपीट, लूट और धमकी जैसे 13 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला यह बदमाश पिछले चार महीने से फरार था। जानकारी मिली कि वह महिला बनकर अपने ही घर में छिपा हुआ है।

पुलिस को करता था इशारों में गुमराह

पुलिस जब भी घर आती, तो दयाशंकर महिला की तरह कपड़े पहनकर बाहर बैठता और हाथों से इशारे में बताता कि दयाशंकर घर पर नहीं है। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बार फिर छापा मारा और इस बार उसकी चालाकी पकड़ी गई।

WhatsApp Group Join Now

एक हमले के केस में भी वांछित

दयाशंकर 15 फरवरी 2025 को दर्ज एक हमले और धमकी के केस में भी फरार था। पीड़ित प्रिंस चावला ने बताया था कि दयाशंकर और उसके साथियों ने कांच की बोतल, डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से बेरहमी से हमला किया था।

अब पूछताछ में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके साथियों की तलाश भी जारी है। दयाशंकर की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इसे देखकर हैरान हैं कि कैसे एक हिस्ट्रीशीटर खुद को महिला बनाकर पुलिस को चकमा देता रहा।

Tags

Share this story