Joshimath Sinking: आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

 
Joshimath Sinking: आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

Joshimath Sinking: भूस्खलन की मार झेल रहे जोशीमठ के लोगों के लिए मौसम विभाग की ये खबर परेशान करने वाली है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि आने वाले चार दिन जोशीमठ के लिए भारी हो सकते हैं. आगामी चार दिन जोशीमठ और उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी इलाकों में बारिश का पूरा अनुमान है.जिसके चलते वहां भू-धंसाव का खतरा बढ़ जाएगा और दरारे भी बढ़ सकती हैं.  

https://twitter.com/airnewsalerts/status/1615207441721090049?s=20&t=Ag3GTLQIRtFoaJSt92WvMQ

बिगड़ते मौसम को लेकर जोशीमठ के लोग डरे हुए हैं. भू-धंसाव की घटना के बाद दरारों में नमी बढ़ सकती है और इसके चलते दरारें और बढ़ सकती हैं. दरारों की चिंता के बीच लोगों को यह भी डर सता रहा है कि इलाकों में पानी के नए स्रोत भी फूट सकते हैं. भू-धंसाव और दरारों की घटना के बाद पहाड़ी शहर में दरारों में मिट्टी भरी जा रही है. लेकिन बारिश हुई तो ये काम भी प्रभावित हो सकता.

WhatsApp Group Join Now

Joshimath को लेकर ये है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में 21 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि 18 जनवरी को जोशीमठ में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कुछ इलाकों में हल्दी बारिश भी देखने को मिल सकती है.

19 जनवरी को वहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री रह सकता है. 19 जनवरी को भी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं,  20 जनवरी को तेज बारिश का अनुमान जताया गया है. 20 जनवरी को जोशीमठ का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है.

ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking: भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को मिलेंगे 1.5 लाख रुपए, और इन्हें दिया जाएगा मुआवजा

Tags

Share this story