JPC Meeting: BJP सांसद से बहस के दौरान TMC के कल्याण बनर्जी हुए घायल, बैठक हुई स्थगित

 
JPC Meeting: BJP सांसद से बहस के दौरान TMC के कल्याण बनर्जी हुए घायल, बैठक हुई स्थगित

JPC Meeting: वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में एक बार फिर हंगामा हुआ। इस बार तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस हो गई। बैठक के दौरान स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि नोकझोंक और झड़प के बीच कल्याण बनर्जी की टेबल पर रखी कांच की बोतल गिर गई, जिससे उनके हाथ में चोट भी आ गई।

बैठक में क्यों हुआ हंगामा?

सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान ओडिशा के संगठन 'जस्टिस इन रियलिटी' और 'पंचसखा प्रचार मंडली' के सदस्य अपनी राय रख रहे थे, जब कल्याण बनर्जी ने बिना बारी के अपनी बात रखने की कोशिश की। इससे पहले उन्हें तीन बार मौका दिया जा चुका था, लेकिन वह दोबारा बोलना चाहते थे। इसी बीच BJP सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। आरोप है कि कल्याण बनर्जी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद उन्होंने टेबल पर रखी कांच की बोतल उठाकर दे मारी, जिससे उन्हें चोट लग गई।

WhatsApp Group Join Now

हंगामे के कारण बैठक स्थगित

इस घटना के बाद बैठक कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के सदस्यों का आरोप है कि कल्याण बनर्जी ने टूटी हुई बोतल को चेयरमैन की ओर उछाल दिया था।

सोमवार को भी हुआ था हंगामा

यह पहला मौका नहीं है जब JPC की बैठक में हंगामा हुआ हो। इससे पहले सोमवार को भी अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रेजेंटेशन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि वक्फ विधेयक को मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने के लिए लाया गया है।

ओवैसी ने गिनाई वक्फ बिल की खामियां

बैठक की शुरुआत में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने JPC के सामने करीब एक घंटे का प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें उन्होंने वक्फ बिल की खामियों को उजागर किया। इस दौरान भी ओवैसी और बीजेपी सांसदों के बीच तीखी बहस हुई। वक्फ विधेयक पर चर्चा करीब 7 घंटे तक चली।

Tags

Share this story