कल्याणपुर के रोहित राज अस्पताल में 8 माह की गर्भवती का जबरन ऑपरेशन, भ्रूण हत्या का प्रयास

कानपुर, यूपी — कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित रोहित राज हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 8 महीने की गर्भवती युवती का जबरन ऑपरेशन कर उसके गर्भस्थ शिशु को मारने का प्रयास किया गया।
मामला तब सामने आया जब लड़की का बॉयफ्रेंड उसे लेकर अस्पताल पहुंचा और स्थिति की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने जबरदस्ती उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बिना उसकी अनुमति के ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी।
पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ऑपरेशन रुकवाया। इसके बाद युवती के परिजनों को पुलिस पनकी रोड चौकी लेकर गई।
यह पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी के अंतर्गत आता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अस्पताल प्रशासन से भी जवाब-तलब किया जा रहा है।