केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, ये थी वजह

 
केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, ये थी वजह

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ चोट के चलते घरेलू सीरीज से बाहर हो चुके हैं. मंगलवार को ब्लैक कैप प्रबंधन ने उनके कोहनी में लगे चोट की जानकारी दी है.

टीम के चिकित्सा प्रबंधक डेले शेकेल ने कहा कि “विलियमसन की बाईं कोहनी में एक छोटा सा टियर था जो उन्हें महीनों से परेशान कर रहा था. उन्होंने कहा कि विलियमसन ने चोट के साथ ही खेलने का प्रयास किया था लेकिन सफलता ज्यादा नहीं मिली और अब उन्हें तीन मैचों की बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा है जो 20 मार्च से शुरू हो रहा है"

शेकेल के अनुसार, “अब उन्हें चोट को ठीक करने के लिए आराम और पुनर्वास की अवधि की आवश्यकता है" वही न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि “न्यूजीलैण्ड क्रिकेट विलियमसन को भारत के खिलाफ जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले फिट और फायरिंग चाहता है."

WhatsApp Group Join Now

स्टीड के मुताबिक न्यूजीलैंड को इस सीरीज में जरुर केन की कमी महसूस होगी लेकिन ये एक मौका होगा उस खिलाड़ी के लिए जो उनके जगह टीम में शामिल होगा.

बता दें 20 मार्च से बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा शुरू होगा. इसमें तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. वही न्यूजीलैंड टीम का चयन गुरुवार को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कौन है संजना गणेशन जिनसे शादी के बंधन में जल्द बंधेंगे बुमराह, जानें

Tags

Share this story