Kangana Ranaut ने Tapsee और Anurag पर कसा तंज, दोनों को कहा- चोर-चोर मौसेरे भाई

 
Kangana Ranaut ने Tapsee और Anurag पर कसा तंज, दोनों को कहा- चोर-चोर मौसेरे भाई

'फैंटम फिल्म्स' के टैक्स चोरी मामले में दिन-ब-दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की मुश्किले बढ़ती जा रही है. अब इस मामले में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) की भी एंट्री हो चुकी है.

दरअसल कंगना अक्सर अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती है. अब ऐसे में कंगना ने तापसी और अनुराग पर तंज कसा है.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1367480035343532037?s=20

कंगना ने अपना पक्ष रखते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि- 'जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं… क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है, वह साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1367492146538946561?s=20

हालांकि कंगना यही नहीं रूकी उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है. क्या उन्हें शाहीनबाग दंगो या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए वह पैसा मिला था… ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, जिसका कोई हिसाब नहीं है?'

वैसे यह कोई पहली बार नहीं जब कंगना इतनी बेबाकी से बोली हो , वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिये अपना पक्ष रखती आईं हैं. वहीं अगर बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही तेजस (Tejas) फिल्म लेकर आ रही हैं. यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Gauahar Khan के पिता Zafar Ahmed Khan का निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Tags

Share this story