Kanjhawala Case: अंजलि की फ्रेंड के राज से उठा पर्दा! जानें 3 साल पहले क्यों गिरफ्तार हुई थी निधि

 
Kanjhawala Case: अंजलि की फ्रेंड के राज से उठा पर्दा! जानें 3 साल पहले क्यों गिरफ्तार हुई थी निधि

Kanjhawala Case: दिल्ली कंझावला केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. अंजलि की फ्रेंड निधि के बारे में 3 साल पहले की एक घटना के बारे में पता चला है. दरअसल, हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की दोस्त निधि गांजे की सप्लाई करती थी. उसे 2020 में अवैध तस्करी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान उससे 10 किलो गांजा बरामद हुआ था. उस दौरान निधि 9 दिन तक जेल में रही थी. 

निधि की मां ने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है क्योंकि वह इतनी पढ़ी लिखी नहीं हैं. निधि ने ही उन्हें इस बारे में बताया था. वहीं, निधि ने कहा कि गांजा दिल्ली के रहने वाले दीपक नाम के एक लड़के ने मंगवाया था. निधि को आगरा कैंट स्टेशन पर 6 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था. वह तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लेकर दिल्ली जा रही थी.

WhatsApp Group Join Now

Kanjhawala Case में निधि का नया खुलासा

निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की ही रहने वाली है. अंजलि की मौत के मामले में निधि के बयानों पर घमासान मचा है. केस में दो नए सीसीटीवी फुटेज मिले थे. फुटेज 31 दिसंबर यानी हादसे की रात के हैं. सीसीटीवी फुटेज में अंजलि और उसकी सहेली निधि दोनों नजर आ रही हैं. साथ में एक लड़का भी दिख रहा था. इस सीसीटीवी फुटेज में एक स्कूटी पर तीन लोग आते हैं. इसमें निधि, अंजलि और उनके साथ एक लड़का भी है, जो स्कूटी चला रहा है.

Kanjhawala Case: अंजलि की फ्रेंड के राज से उठा पर्दा! जानें 3 साल पहले क्यों गिरफ्तार हुई थी निधि
Kanjhawala Case

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुल्तानपुरी मौत के मामले की चश्मदीद निधि को पहले ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थी. पुलिस के मुताबिक, निधि को दिसंबर 2020 में आगरा कैंट में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, (1985) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Air India में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने किया बैंगलुरू से अरेस्ट

Tags

Share this story