कानपुर: 20 महीने के अपहृत बच्चे को 20 घंटे में सकुशल बरामद, 2 महिलाएं गिरफ्तार

 
कानपुर: 20 महीने के अपहृत बच्चे को 20 घंटे में सकुशल बरामद, 2 महिलाएं गिरफ्तार

कानपुर कमिश्नरेट कोतवाली पुलिस ने अपहृत 20 महीने के बच्चे को महज 20 घंटे में सकुशल बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं, जूली रानी कुशवाहा और रेशमा बेगम, को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी वैभव सिंह फरार है।

पुलिस के मुताबिक, जूली ने बच्चे को रेशमा को 1.15 लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेशमा के पास से बच्चे को बरामद कर लिया और 47,000 रुपये भी जब्त किए। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस की तत्परता और मेहनत ने बच्चे की जान बचाई और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

Tags

Share this story