कानपुर पुलिस आयुक्त ने 23 नई आपातकालीन वाहन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई

कानपुर नगर में 10 जून 2025 को पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने उत्तर प्रदेश 112 सेवा के अंतर्गत 23 नई चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन शहर के विभिन्न इलाकों में आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता और प्रतिक्रिया क्षमता को बेहतर बनाने के लिए तैनात किए जाएंगे। इस कदम से पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
3 new four-wheelers launched for #UP112 service in Kanpur! 🚔 These vehicles will enhance emergency response & improve service quality across the city.
— The Vocal News (@thevocalnews) June 10, 2025
#Kanpur #PoliceReform #EmergencyServices pic.twitter.com/Jq6ThS1mDD
इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) श्री आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय और अपराध) श्री विनोद कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इन नए वाहनों की मदद से 112 सेवा को और अधिक प्रभावी और त्वरित बनाया जाएगा, ताकि आपातकालीन स्थितियों में समय पर सहायता उपलब्ध हो सके।