कानपुर में 70 लाख की चोरी का पर्दाफाश, मणिपुरम गोल्ड लोन का असिस्टेंट ब्रांच हेड निकला मास्टरमाइंड
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में कारोबारी अंकुर दीक्षित के बंद घर से हुई 70 लाख रुपये की बड़ी चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि चोरी की इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड मणिपुरम गोल्ड लोन में असिस्टेंट ब्रांच हेड निकला है।
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंकुर दीक्षित अपने परिवार के साथ चित्रकूट दर्शन के लिए 28 जून को गए थे। उसी रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर लाखों की ज्वेलरी और कैश चोरी कर लिया। घटना की जानकारी अगले दिन लौटने पर हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कार से पहुंचे थे, और तीन चोर सीसीटीवी में कैद हुए थे। पुलिस ने हरिओम नामक ड्राइवर से शुरुआत कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया। घर के अंदर घुसकर चोरी करने वाले हिमांशु, शिवम और रोहन थे। सभी के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है।
जांच में पता चला कि चोरी की गई ज्वेलरी का 50% हिस्सा संजय सोनी के जरिए ढलवाकर निमिष गुप्ता को बेचा गया, जबकि बाकी पर गोल्ड लोन ले लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से सोने के जेवरात, चांदी की पायलें और ₹2.61 लाख नकद बरामद कर लिया है।