कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस का हुआ बड़ा हादसा, दो जनरल कोच पटरी से उतरे

 
कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस का हुआ बड़ा हादसा, दो जनरल कोच पटरी से उतरे

कानपुर, 30 जुलाई 2025: कानपुर जिले में शुक्रवार शाम को एक और ट्रेन हादसा हुआ, जब मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) के दो जनरल कोच पटरियों से उतर गए। यह हादसा पनकी धाम रेलवे स्टेशन से निकलने के कुछ समय बाद भाऊपुर के नजदीक हुआ। हादसे के कारण यात्री भयभीत हो गए और अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आईं। ट्रेन की धीमी गति के कारण बड़ा हादसा टल गया।

अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार:

जनसाधारण एक्सप्रेस के दो जनरल कोच भाऊपुर के नजदीक पटरी से उतर गए, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। लोकोपायलट ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद डीआरएम और अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया और इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया।

WhatsApp Group Join Now

राहत बचाव कार्य:

हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी क्लोन ट्रेन से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रेनों के डिब्बों को पटरी पर लाने और हावड़ा रूट को फिर से चालू करने की कोशिश कर रही हैं।

रेलवे ने हेल्पलाइन जारी की:

रेलवे ने इस हादसे के बाद यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • प्रयागराज: 05322408128, 0532-2407353, 0532-2408149

  • कानपुर: 05122323015, 05122323016, 05122323018

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दिल्ली-हावड़ा रूट को सही कर लिया जाएगा और ट्रेनों का आवागमन फिर से सामान्य हो जाएगा। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

Tags

Share this story