कानपुर में हत्या के आरोपी का 'वीआईपी स्टाइल' स्वागत, लग्जरी काफिले और बाइक रैली ने उड़ाई कानून व्यवस्था की धज्जियां

 
कानपुर में हत्या के आरोपी का 'वीआईपी स्टाइल' स्वागत, लग्जरी काफिले और बाइक रैली ने उड़ाई कानून व्यवस्था की धज्जियां

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें हत्या की कोशिश के आरोप में जेल से बाहर आए आरोपी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू का वीआईपी स्टाइल में स्वागत किया गया। आरोपी जैसे ही जेल से बाहर निकला, उसके समर्थकों ने रोड शो, आतिशबाजी और बाइक रैली निकालकर माहौल को जश्न में बदल दिया।

बदमाश का शाही स्वागत: लग्जरी कारों और 200+ बाइकों की रैली

नजीराबाद के रंजीतनगर निवासी राहुल राजपूत को चकेरी निवासी रोहित वर्मा पर जानलेवा हमले के आरोप में जेल भेजा गया था। सोमवार को जमानत मिलने के बाद वह जैसे ही जेल से बाहर निकला, करीब दो दर्जन लग्जरी गाड़ियों और 200 से ज्यादा बाइक सवारों के साथ वीआईपी रोड पर निकला। इस दौरान जगह-जगह जाम लगा और आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

WhatsApp Group Join Now


प्रशासन सतर्क, वायरल वीडियो की जांच शुरू

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और अगर आरोप पुष्ट होते हैं, तो कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

कानून से बड़ा बनता जा रहा है 'VIP कल्चर'?

यह घटना कई सवाल खड़े करती है—क्या अब अपराधी जेल से निकलने के बाद कानून से डरने के बजाय शोहरत का आनंद ले रहे हैं? क्या यह VIP कल्चर न्याय व्यवस्था को चुनौती दे रहा है?

Tags

Share this story