Kanpur: एकता हत्याकांड के बाद एक और जिम ट्रेनर का घिनौना अपराध, हाईकोर्ट के दबाव पर हुई गिरफ्तारी
Kanpur: जिम ट्रेनर द्वारा किए गए एकता हत्याकांड के बाद एक और जिम ट्रेनर की हैवानियत का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। इस बार फजलगंज थाना क्षेत्र की एक बीए की छात्रा ने अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी सुनाई। छात्रा का आरोप है कि करीब तीन साल पहले जब वह 11वीं कक्षा में थी और एचएच जिम में जाती थी, तब जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह ने उसकी जानकारी और मोबाइल नंबर हासिल कर संपर्क किया और उसे मिलने का दबाव बनाने लगा।
नशीली दवाओं का इस्तेमाल और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल
पीड़िता के मुताबिक, अर्जुन सिंह ने उसे जिम में नशीला पाउडर देना शुरू किया, जिससे वह उसकी आदत में पड़ गई। एक दिन उसने उसे अपने घर बुलाया और घोड़े को लगाने वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल कर नशे में धुत्त कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उससे कई बार जबरदस्ती की और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। छात्रा ने बताया कि उसे कई महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया और आत्महत्या की धमकी देकर डराया गया।
पुलिस की लापरवाही और हाईकोर्ट का सख्त कदम
छात्रा और उसके परिजन बार-बार पुलिस के पास गए, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर पीड़िता हाईकोर्ट पहुंची। हाईकोर्ट के सख्त निर्देश पर विवेचक को तलब किया गया और पुलिस कमिश्नर को हलफनामा देने का आदेश दिया गया। मामला सुर्खियों में आने के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।