कानपुर में ऑटो लूट गैंग का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार
कानपुर। शहर में ऑटो में बैठकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। नौबस्ता पुलिस ने इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराए के मकान में रहते थे और किराए की ऑटो लेकर लूटपाट को अंजाम देते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इनकी पहचान की।
कैसे करते थे लूट की वारदात
आरोपी खाली ऑटो देखकर उसे रोकते और सवारी के तौर पर उसमें बैठ जाते थे। रास्ते में सूनसान जगह मिलने पर चालक को रोककर लूटपाट करते थे। इसी तरीके से उन्होंने 10 अक्टूबर को एक ऑटो चालक के साथ लूट की वारदात की थी।
ऑटो चालक की शिकायत पर नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में चार लुटेरे पकड़ में आ गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीसीपी साउथ ने दी जानकारी
डीसीपी साउथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है। पुलिस ने यह भी बताया कि गैंग के सदस्य लंबे समय से लूट की योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे।