कानपुर पुलिस ने ऑटो लूटकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
कानपुर। दक्षिण ज़ोन की पुलिस को मिली बड़ी सफलता। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी दक्षिण के निर्देशन में बाबू पुरवा थाने की पुलिस ने ऑटो लूट में शामिल तीन अभियुक्तों को धर दबोचा है।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक वीवो मोबाइल, लूट में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा और ₹1,150 नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए शातिरों की पहचान इजहार अली उर्फ लाला, आरिफ उर्फ बाबू और मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है।
Kanpur Police busts auto loot gang; 3 arrested with mobile, ₹1150 cash & auto used in the crime. #Kanpur #CrimeNews #UPPolice pic.twitter.com/28BreoGgQn
— The Vocal News (@thevocalnews) July 10, 2025
बाबू पुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपक कुमार, आलोक कुमार, आशीष सिंह और हेड कांस्टेबल देवेंद्र दुबे, अजमल खां, संजीव कुमार ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने इस पूरे मामले की जानकारी प्रेस वार्ता में साझा की और टीम को सराहना दी।