कानपुर: श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज में बैठक के दौरान बवाल, तीन युवक घायल
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित एक बैठक के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। सूचना के अनुसार, यह बैठक बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं की थी, जहां आपसी मतभेद ने उग्र रूप ले लिया।
बैठक के दौरान पहले बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गई। मौजूद लोगों के अनुसार, लात-घूंसे चलने से तीन युवक घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे मामला और गरम हो गया है।
A clash broke out at Shri Muni Hindu Inter College in Kanpur during a meeting reportedly held by members of Bajrang Dal and VHP.#Kanpur #BajrangDal #VHP #BreakingNews #UPNews pic.twitter.com/EEy1pX8dWv
— The Vocal News (@thevocalnews) July 28, 2025
सूत्रों के मुताबिक, दोनों संगठनों के बीच किसी विशेष मुद्दे को लेकर लंबे समय से मतभेद चल रहा था। बैठक का आयोजन आपसी समन्वय के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन स्थिति अचानक बेकाबू हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गोविंद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना कानपुर में संगठनात्मक एकता और कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है।