कानपुर के बर्रा 8 में जर्जर सड़क पर गिरी बेटी, पिता ने चटाई और तकिया लगाकर किया विरोध
कानपुर, शहर के बर्रा 8 इलाके में राम गोपाल चौराहे से लेकर आनंद साउथ सिटी तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर खड़े पानी में गिरी अपनी बेटी को देख नाराज पिता ने इसका विरोध जताते हुए सड़क पर चटाई और तकिया रखकर अनोखा प्रदर्शन किया। उनका यह प्रदर्शन देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया।
पिता का कहना है कि, "मेरी बेटी स्कूल जा रही थी, तभी वह सड़क पर भरे पानी में गिर गई। यह दृश्य मेरे लिए असहनीय था। इस सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, और यह हादसों का कारण बन रही है।" उन्होंने सांसद, विधायक और अधिकारियों से सड़क बनाने की मांग की है, ताकि यहां के लोग और बच्चे सुरक्षित रह सकें।
Father protests by lying on a water-filled road in Kanpur's Barra 8 after his daughter fell while heading to school on the deteriorating street. #Kanpur #RoadProtest pic.twitter.com/ahzRjASkiP
— The Vocal News (@thevocalnews) August 3, 2025
बर्रा 8 इलाके की सड़क वर्षों से बदहाल है। आए दिन इस खराब सड़क पर दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे बच्चों और आम लोगों की जान को खतरा रहता है। इस खराब सड़क के कारण लोगों को पैदल चलने, गाड़ी चलाने, और स्कूल जाते वक्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
नाराज पिता ने इस मामले को लेकर प्रशासन से जवाबदारी की मांग की है और यह भी कहा कि यदि जल्द ही सड़क का सुधार नहीं किया गया तो वह इसके खिलाफ और भी प्रदर्शन करेंगे।